पदाधिकारी व कर्मी आपात स्थिति से निपटने के कितना तैयार है इसे लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में मॉक ड्रिल किया गया, जिसमें यह दर्शाया गया कि कोरोना संक्रमित का केस मिलने पर किस प्रकार से तीन किलोमीटर की परिधि में पूरी तरह कर्फ्यू लागू कर देना है। किस तरह बैरकेटिंग करनी है.कोरोना संक्रमित मरीज को किस प्रकार उसके घर से एंबुलेंस में उठाकर अस्पताल तक पहुंचाना है।बीडीओ जफर इमाम के नेतृत्व में इस मॉक ड्रील का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड कार्यालय के सभी कोषांग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भाग लिया। एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने भी मॉक ड्रील मुआयना किया। मॉक ड्रील के दौरान अनुमंडल अस्पताल से प्रखंड कार्यालय परिसर के क्वार्टर तीन स्थानों पर बैरकेटिंग लगाया गया था। तीनों बैरकेटिंग के स्थानों पर पुलिस की तैनाती की गयी।रिहलसल के दौरान यह दिखलाया गया कि अनुमंडल अस्पताल से एंबुलेंस पहुंचती है घर और गांव को किस प्रकार सेनीटाइज किया जाता है। तीन किलोमीटर की परिधि को सील कर दिया जाता है।गांव में कर्फ्यू की घोषणा कर दी जाती है। लोगों को घर से नहीं निकलने की हिदायत दी जाती है और कहा जाता है कि मास्क लगाकर रहें। अपने घर में भी न्यूनतम एक मीटर की परिधि पर दूरी बना कर रहें। एनाउंसमेंट किया जाता है। एसडीओ ने बताया कि रिहलसल के दौरान यह देखा गया कि पदाधिकारी व कर्मी आपात स्थिति से निपटने के लिए किस प्रकार पहले से ही तैयार हैं।
