लॉक डाउन की तीसरे दिन पुलिस द्वारा बेवजह घूम रहे लोगो को उठक बैठक लगवाई गई। सुबह में कई सब्ज़ी मंडी में भीड़ देखी गई। पुलिस बल द्वारा भीड़ को हटवाई गई।जरूरत की सामग्री ले तुरंत घर जाने की नसीहत दी गई। कही कहीं चाय की दुकान खुल गई थी,जिसे पुलिस ने बन्द करवाया।पुलिस टीम द्वारा वाहन से एनाउंस भी घूम घूम कर किया जा रहा था। पुलिस वाहन के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम की वाहन भी घूम रही थी। अनावश्यक घूम रहे लोगो व बाइक सवारों को पुलिस सख्त नज़र आई। कई बाइक को जब्त भी किया गया है। जुर्माना भी लगाया गया है। फिर भी कहीं कहीं लोग लोग नही मान रहे हैं, बेवजह कहीं बैठे तो कहीं घूमते दिख ही जा रहे हैं। लॉक डाउन में अनिवार्य सेवाएं ही खुली थी। वहीं खाद्य पदार्थो पर बढ़ा दाम भी वसूलते देखने को मिला।वहीं बाजार में एक सब्ज़ी दुकानदार दस्ताने पहन सब्ज़ी बेचता नज़र आया। कहा कि उचित दाम पर ही वह सब्ज़ी बेच रहा है। शहर में कई मोड़ पर ड्राप गेट बनाया गया है।छोटी वाहन एवं बाईकों की सघन जांच की जा रही है। बाजारों में सन्नाटा दिख रहा है। किराना दुकानदारों को दुकान पर भीड़ नहीं लगाने की हिदायत दी जा रही है।
