सुबह से ही एक्शन में दिखी प्रशासन, अब घर से ही सब्जी बेची जाएगी गुलाम सेठ चौक पर

 पुराना शहर स्थित गुलाम सेठ चौक पर सब्ज़ी के बाज़ार में सुबह सुबह जरूरत से ज्यादा भीड़ हो जा रही थी,जिसे देखते हुए प्रशासन ने बन्द करवा दी। कहा कि जब सभी दुकानदार लोकल हैं तो घर से ही बेचे।सब्जी विक्रेताओं द्वारा अब अपने घरों से ही सब्जी की बिक्री की जाएगी।यह व्यवस्था प्रशासन द्वारा गुरुवार को की गयी है।विदित हो कि इस चौक पर सब्जी की फुटपाथी दुकानें लगती हैं।सुबह के समय लॉक डाउन का कोई असर इस स्थान पर देखने को नहीं मिल रहा है ।सब्जी खरीदने के बहाने काफी संख्या में लोग अपने घरों से निकलकर इस स्थान पर पहुंच जा रहे हैं और उनका एकमात्र बहाना सब्जी खरीदने का रह रहा है। पिछले तीन दिनों के दौरान पुलिस द्वारा कड़ाई भी बरती गयी,फिर भी गुरुवार की सुबह भीड़ ही लगी  देखी गयी, जिसके बाद बीडीओ जफर इमाम एवं थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो ने पहुंचकर भीड़ को हटवाया ।सब्जी के फुटपाथी दुकानदारों को कहा गया कि अपने घर से ही सब्जी की बिक्री करें।जिसे भी सब्जी की आवश्यकता होगी ,उनके घर जाकर सब्जी खरीद लेंगे।बीडीओ  ने बताया कि सब्जी खरीदने के बहाने लोग अनावश्यक भीड़ लगा रहे हैं, जिसके कारण यह कार्रवाई करनी पड़ी है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.