एहतियाती प्रयासों के बावजूद तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की खातिर देश की जनता एकजुट दिखाई दिये। पीएम के आव्हान पर जनता कर्फ्यू को लोगो का समर्थन मिला।रविवार को दिन भर जनता कर्फ्यू के दौरान संध्या पांच बजते ही लोंगो ने अपने-अपने घरों में थाली बजाकर व शंख बजाकर जनता कर्फ्यू का समर्थन किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील किया था कि रविवार को सुबह सात बजे से लेकर रात के नौ बजे तक अपने घरों में रहे।शाम पांच बजे सभी लोग अपने घरों के बालकोनी से पहले थाली पीटकर उनलोंगो अभिवादन करेंगे जो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को बचाने के लिये अपनी सेवा दे रहे हैं। इसमें डॉक्टर,नर्सें, मीडिया कर्मी आदि शामिल हैं। रविवार को दिनभर जनता कर्फ्यू को आम जनता का भरपूर समर्थन मिला। शाम में पांच बजते ही लोगों ने अपने अपने घरों की बालकोनी पर खड़े होकर थाली पीटा और कई स्थानों पर शंखनाद किया। दाउदनगर थाना परिसर में पुलिसकर्मियों ने थाली पीटा।
