दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंछा मोड़ पर सिंघाड़ा खरीदने को लेकर उत्पन्न विवाद में जमकर मारपीट हुई ,जिसमें चौरम निवासी जितेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज थाना में दर्ज करायी गयी है ।घायल जितेंद्र कुमार द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में चौरम गांव निवासी सुधीर चंद्रवंशी एवं ओम नारायण चंद्रवंशी को नामजद आरोपित बनाया गया है दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने दोनों नामजद आरोपितों पर गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया है ।पुलिस ने दोनों नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है ,जबकि दूसरी प्राथमिकी ओम नारायण चंद्रवंशी द्वारा दर्ज करायी गयी है, जिसमें जितेंद्र कुमार और एक अन्य को नामजद आरोपित बनाया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर घटना की तहकीकात की जा रही है। सिंघाड़ा को लेकर उत्पन्न विवाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी है।