जागरूकता ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का है उपाय

राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए दाउदनगर अनुमंडल में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।मास्क और सेनीटाइजर का वितरण भी किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत पटना रोड स्थित उर्मिला गैस एजेंसी से की गयी, जहां के कर्मियों को उन्होंने मास्क व सेनिटाइजर प्रदान किया। बताया गया कि दाउदनगर अनुमंडल के दाउदनगर, ओबरा गोह एवं हसपुरा प्रखंडों में डॉ. प्रकाश चंद्रा द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है  प्रचार वाहन निकाले गये हैं।जगह-जगह फ्लेक्स लगवाया जा रहा है और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।डॉ प्रकाश चंद्रा ने लोगों से जागरूक होने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना की कड़ी को तोड़ने का एकमात्र उपाय है कि लोगों के बीच जागरूकता फैलायी जाए ।हम लोगों को चाहिए कि एक- दूसरे के संपर्क में कम से कम आए।जब लोग कोरोना पीड़ीत के संपर्क में नहीं जाएंगे तो कोरोना का चेन टूट जाएगा।इसके लिए लोगों को जागरूक होना होगा।जागरूकता ही इसका बचाव है।आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलें।अपने घर को सेनीटाइज करें।अपने हाथ को बार -बार धोयें।लोगों को इसके लिए जागरूक करें।आसपास के लोगों को  स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।पांच सौ मास्क और करीब 50 सेनीटाइजर से उन्होंने शुरुआत की है और जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी है।इस मौके पर समाजसेवी चिंटु मिश्रा,गोविंदा राज,सिक्कु राय उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.