दाउदनगर बारुण रोड स्थित थाना के पास सड़क पर ही ट्रकों के खड़ा रहने के कारण इस स्थान पर जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है और इसके कारण ही दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है ।जानकारी के अनुसार ,परिवहन परिवहन विभाग एवं खनन विभाग की कार्रवाई के दौरान जिन ट्रकों को जब्त किया जाता है,तो ट्रकों का सीजर तैयार कर जब्त करते हुए थाना को सुपुर्द कर दिया जाता है।थाना परिसर में जगह नहीं होने के कारण जब्त किए गए ट्रकों को दाउदनगर बारुण रोड पर ही सड़क पर लगा कर छोड़ दिया जाता है, जिसके कारण चर्च गेट से लेकर नगर परिषद मोड़ तक वन वे सड़क बन जाती है। प्रतिदिन थाना की चहारदीवारी से सटे ट्रक खड़े दिखते हैं और इन ट्रकों के कारण जाम लगते रहता है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
