सिपहां लख पर वाहनों का आवागमन प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है। विदित हो कि इस पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है । बीडीओ जफर इमाम एवं सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता मृत्युंजय कुमार सिंह सिपहां पुल पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त भाग पर बोरा रखते हुए आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया। कनीय अभियंता ने बताया कि फिलहाल क्षतिग्रस्त स्थान पर अस्थायी तौर पर बोरा रखवा दिया गया है और वाहनों के आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है।सिर्फ बाइक ही आवागमन कर सकेंगे।पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मती जल्द ही करा दी जाएगी, लेकिन फिर भी बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। विदित हो कि नहर पर बना ब्रिटिश कालीन यह पुल पूरी तरह जर्जरता का शिकार हो चुका है पटना औरंगाबाद मुख्य पथ से दाउदनगर-बारुण रोड तक आवागमन करने वाले वाहन इसी पुल से होकर गुजरती हैं ।लेकिन इस पुल के बीच का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है,जिसके बाद प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए पुल से वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। कनीय अभियंता ने बताया कि फिलहाल आवागमन पर रोक लगा दिया गया है।इसी स्थान से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर गौरेया स्थान के पास नहर पर नया पुल प्रस्तावित है, जिसका डीपीआर बनाया जा रहा है.बीडीओ जफर इमाम ने बताया कि पुल के दोनों तरफ आवागमन को रोक लिया जा रहा है।वाहनों का आवागमन वैकल्पिक रास्ते से होगा।
