पुराना शहर वार्ड संख्या नौ कुर्मी टोला के बिजली उपभोक्ताओं ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर कनीय विद्युत अभियंता (प्रोजेक्ट) भास्कर कुमार एवं ठेकेदार तौहीद अंसारी पर कार्रवाई कर नए ट्रांसफॉर्मर से बिजली कनेक्शन जोड़ने की मांग की है आवेदन की प्रतिलिपि सहायक विद्युत अभियंता एवं कार्यपालक विद्युत अभियंता की भेजी गयी है।मोहम्मद इनामुल हक ,ललन प्रसाद सिंह, नागेंद्र प्रसाद, नसीम अंसारी, कुणाल किशोर, किशोर कुमार, राजू आलम द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन में कहा गया है कि उन लोगों का घरेलू कनेक्शन बारुण रोड कबाड़ी स्थित ट्रांसफार्मर से है ,जो उनके घर से करीब सवा एक किलोमीटर की दूरी पर है उन लोगों के घर की बिजली हमेशा खराब रहती है तो कभी-कभी रात भर बिजली नहीं रहती है। उन लोगों की पहल पर घर से मात्र दो सौ फीट की दूरी पर उनके ही वार्ड में एक नया ट्रांसफार्मर लगाया गया ,जिसे चालू कर पहले से लगे ट्रांसफार्मर के पास के घर में बिजली चालू किया गया। आवेदन में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि जब उन लोंगो ने ठेकेदार एवं कनीय विद्युत अभियंता(प्रोजेक्ट) से उन लोगों का बिजली कनेक्शन नए ट्रांसफार्मर से जोड़ने का अनुरोध किया तो कथित रूप से “खर्चा” की मांग की गयी।इन बिजली उपभोक्ताओं ने कनीय विद्युत अभियंता(प्रोजेक्ट) एवं ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आवेदकों के घर से सटे ट्रांसफॉर्मर से लाइन जोड़ने हेतु आदेश देने का अनुरोध किया गया है। वही कनीय विद्युत अभियंता (प्रोजेक्ट) भास्कर कुमार ने खर्चा मांगे जाने संबंधित आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि अभी उस वार्ड में और भी बिजली पोल लगाए जा रहे हैं। इसी में विलंब हो रहा है।
