दाउदनगर प्रखंड के सिपहां में नहर पर का पुराना पुल ध्वस्त हो गया है।पुल के बीच वाले हिस्से में दरार उत्पन्न हो चुका है और वह हिस्सा ध्वस्त हो चुका है।इस पुराने पुल पर बड़े वाहनों का आवागमन बेरोकटोक हो रहा है।जबकि यह पूरी तरह जो जर्जरता का शिकार हो चुका है। सिंचाई विभाग द्वारा बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक भी लगा दी गयी है, लेकिन फिर भी बड़े वाहनों का आवागमन रुक नहीं रहा है और अंततः पुल ध्वस्त हो गया है। लोगों का कहना है कि यदि तत्काल इस पर आवागमन पर रोक नहीं लगाया गया और वैकल्पिक उपाय नहीं किए गए तो कभी भी कोई हादसा हो सकता है ।वहीं सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि गोरैया स्थान के पास नया पुल बनाने के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है।
