नगर परिषद के चार सैरातों में से दो सैरातों की बंदोबस्ती सोमवार को नप कार्यालय के सभाकक्ष में की गयी।20 लाख एक हजार 526 रुपये का उच्चतम डाक बोलकर मुकेश कुमार ने शहर में परिचालित व्यवसायिक ट्रेक्टर, डल्ला, बस ,ट्रक, छोटी गाड़ी ,टाटा मैक्सी का सैरात लिया।जबकि मुकेश कुमार ने ही 14 लाख 90 हजार का उच्चतम डाक बोलकर शहर में परिचालित टेंपो,तीन चक्का पेट्रोल, तीन चक्का डीजल टेंपो, चार चक्का डीजल टेंपो का सैरात अपने नाम से बंदोबस्त कराया ।इससे पहले मुख्य पार्षद सोनी देवी एवं उप मुख्य पार्षद पुष्पा देवी की उपस्थिति में नगर परिषद कार्यालय में सैरात बंदोबस्ती की प्रक्रिया नगर कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर अंसारी की देखरेख में शुरू की गयी।बस स्टैंड के लिए सैरात बंदोबस्ती की प्रक्रिया शुरू हुई,जिसमें मुकेश कुमार ने उच्चतम डाक बोला और इनके नाम से सैरात की बंदोबस्ती हुई। वहीं ऑटो स्टैंड के लिए 14 लाख 90 हजार की उच्चतम डाक बोलकर मुकेश कुमार ने ही सैरात लिया शेष बचे दो सैरातों रोड साइड गुदड़ी, मछली मार्केट की वसूली एवं स्लॉटर हाउस की वसूली के लिए सैरात बंदोबस्ती का कार्य 18 मार्च को किया जाएगा।ईओ जमाल अख्तर अंसारी ने बताया कि उसी दिन शेष बचे दो सैरातों की बंदोबस्ती की जाएगा। डाक को संपन्न कराने में सिटी मैनेजर मोहम्मद शफी अहमद, प्रभारी प्रधान सहायक रामईंजोरतिवारी, अमीन मोहम्मद अनवर फहीम ने भी सहयोग किया।
