चंदा इकट्ठा कर कैंसेर के मरीजों को ईलाज करवाने वाले औरंगाबाद जिले के गोह निवासी वेंकटेश शर्मा को गुरुग्राम में राष्ट्र के अनमोल रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।पूरे देश से 100 चयनित समाजसेवियों में औरंगाबाद के लाल वेंकटेश शर्मा को चुना गया है। जिससे जिले में खुशी की लहर है।अपने कठिन, तप, लगन एवं परिश्रम से समाज व राष्ट्र को बेहतर संदेश देने वाले एवं अल्पायु से ही समाजसेवा जैसे कठिन कार्य करने वाले इन तीनों लोगों को पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा 29 मार्च 2020 को सम्मानित करेंगे ।हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-12 में स्थित विवेकानन्द आरोग्य केन्द्र सभागार में सम्मानित किया जाएगा ।बताया गया कि पुष्प वाटिका के द्वारा सर्वे के जरिए पूरे देश से आकड़े एकत्रित कर देश के 100 चयनित समाजसेवियों को सम्मानित किया जा रहा है पुष्पवाटिका द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के सम्मान में 29 मार्च को गुरु ग्राम में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश भर से कई गण्यमान्य व्यक्ति शामिल हो रहे हैं।कार्यक्रम के आयोजक राजेश प्रियम ने बताया कि समाज सेवा जैसे कठिन कार्य को करने सबके वश की बात नहीं है, यह संघर्ष पथ है इस पथ पर चलने वाले लोग के अंदर एक विशेष मानवीय गुण होता है जो उनको परहित के कार्यों से जोड़ता है। ये समाजसेवी अपने जीवन के कठिन पुरुषार्थ से समाज के जरूरत मंद लोगों की पीड़ा हरने का नित्य प्रतिदिन प्रयास करते हैं।सच्चे दिल से समाजसेवा करने वाले राष्ट्र एवं समाज का गौरव हैं। पुष्प वाटिका का प्रयास है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से ऐेसे ही महान विभूतियों का मनोबल बढ़ाया जाए।ताकि वे और तप लगन से समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकें साथ ही अन्य लोग प्रेरणा ले सकें कार्यक्रम पूरे देश से अनेक गणमान्य लोग शामिल हो रहे हैं। ऐसे में औरंगाबाद के गोह प्रखंड के दादर गांव के निवासी वेंकटेश शर्मा को चुना गया है। बता दें कि वेंकटेश शर्मा कैंसर के मरीजों को बिहार से दिल्ली तक ले जाकर ईलाज करवाते हैं, उन्हें चंदा करके आर्थिक मदद भी करते हैं। कार्यक्रम में देश के कई प्रसिद्ध कवि पधार रहें हैं जिनके द्वारा काव्य की अलौकिक धारा बहेगी यानी भव्य कवि सम्मेलन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व मंत्री माननीय मनोज सिन्हा के हाथों नव संवत्सर के अवसर पर प्रकाशित होने वाले टेबल कैलेण्डर एवं समाजसेवियों के जीवन परिचय पर आधारित ‘राष्ट्र के अनमोल रत्न’ ग्रन्थ का लोकार्पण भी किया जाएगा।
