दाउदनगर थाना के पास लगे हुए ट्रांसफार्मर में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग गयी, जिससे सिपाही क्वार्टर में लगा सूखा पेड़ झुलस गया ।स्थानीय लोगों ने बताया कि दाउदनगर-बारुण रोड से गुजर रहे ट्रक ने एक बिजली पोल में हल्का सा धक्का मार दिया ,जिसके कारण बिजली तार में शॉर्ट सर्किट उत्पन्न हो गया और देखते- देखते ट्रांसफार्मर से धुआं निकलने लगा और ट्रांसफार्मर के पीछे अवस्थित पेड़ में आग लग गया। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया ।वहीं बिजली विभाग के कर्मियों ने पहुंचकर ट्रांसफार्मर को बनाया कनीय विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि एलटी केबल तार खराब हो गया था और पिन इंशुलेटर भ्रष्ट हो गया था, जिसे बनवा दिया गया है।
