सोमवार को
शहर के लखन मोड़ पर भीषण जाम की स्थिति देखने को मिली।शहर में जाम की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।दाउदनगर नासरीगंज पुल बन जाने से वाहन सीधे बाज़ार में ही प्रवेश कर जा रही है,जिससे जाम की समस्या बढ़ जा रही है।पीक आवर में दिन के समय बाजार में बड़े वाहनों के इंट्री से जाम लगता है।सोमवार को भी दोपहर में लखन मोड़ पर लोगो को फिर जाम का सामना करना पड़ा ,जब एक ट्रक दाउदनगर बाजार में प्रवेश कर गया,जिससे लखन मोड़ के पास भीषण जाम लग गया।देखते -देखते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी।लगभग आधा घंटा के बाद वाहनों का परिचालन सामान्य हो सका ।सवाल पैदा होता है आखिर कार भखरुआं मोड़ से मौलाबाग मोड़ होते हुए यह ट्रक पीक आवर में बाजार में कैसे प्रवेश कर गयी? बाजार में नो इंट्री लागू नहीं है, जिसके कारण वाहनों का प्रवेश बाजार में रोक बेरोक-टोक होते रहता है,जिसके कारण जाम की स्थिति बनते रहती है।
