दाउदनगर में जल्द आधुनिक थियटर शुरू होने वाला है,जिसमें स्थानीय कलाकारों को एक मंच मिलेगा।इसी की तैयारी को लेकर न्यूटन कोचिंग में स्थानीय कलाकारों के साथ मशहूर फिल्म निर्देशक संतोष बादल ने एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता डाँ एसपी सुमन ने की ।बैठक में थियटर को लेकर चर्चा किया गया। श्री बादल ने बताया कि यह शहर कलाकारों का है,कलाकारों को बेहतर प्लेटफॉर्म नही मिल पाता है।साथ ही शहर में दर्शकों के लिए मनोरंजन का साधन नही मिल पाता है। बहुत पहले यंहा नाटक खेला जाता था पर धीरे धीरे यह लुप्त हो गया। यहां के लोग चाहते हैं कि छुट्टी में परिवार के साथ सिनेमा या कुछ मनोरंजन की चीज देखा जाए।पर शहर में कुछ नही मिल पाता है एक सिनेमा हॉल भी था तो वह बहुत पहले ही बन्द हो गया।आधुनिक थियेटर के बारे में उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह टेक्नोलॉजी पर मंच रहेगा। बिल्कुल सिनेमा की तरह।जो नाटक देखेंगे उन्हें लगेगा कि वे सिनेमा हॉल में बैठ कर फ़िल्म देख रहे हैं।कलाकारों को भी रोजगार का साधन बन जाएगा। बैठक में वरिष्ठ कलाकारों ने भी अपनी अपनी बात रखी। बताया कि वर्षों पहले कई नाटक के संस्था थी।सभी ने कई बेहतरीन नाटक में भूमिका को निभाया। लोग गांव गांव से नाटक देखने के लिए उमड़ते थे।आधुनिक थिएटर शुरू करना एक अच्छी पहल होगी। बैठक में वरिष्ठ कलाकार द्वारिका गुरु ,दीनू प्रसाद,ब्रजेश भगत,ओम प्रकाश, राजेन्द्र चौधरी,युवा कलाकार, विकास कुमार, संजय तेजस्वी, संतोष अमन,गुलाम रहबर समेत कई कलाकार उपस्थित रहे।
