कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये 31 मार्च तक स्कूल कोचिंग आदि बंद करने का आदेश सरकार द्वारा जारी हो चुका है तो वहीं स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट नजर आ रहा है।हालांकि कोरोना वायरस से प्रभावित होने का कोई मामला अभी तक इस क्षेत्र में प्रकाश में नहीं आया है, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर में व्यवस्था की गयी है,जिसका निरीक्षण बीडीओ जफर इमाम द्वारा किया गया।वहीं शनिवार की देर शाम एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने भी अनुमंडल अस्पताल में पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बीडीओ ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर में चार बेडों की अलग व्यवस्था की गयी है ,जिसमें दो महिलाओं के लिये और दो पुरुषों के लिए हैं। हालांकि, कोई मामला अभी तक नहीं आया है ,लेकिन फिर भी एहतियात बरती जा रही है। अनुमंडल अस्पताल में निरीक्षण के दौरान दवाओं की मात्रा एवं व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की गयी।बीडीओ ने बताया कि सामान्य दवायें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।वहीं सरकार के आदेश के बाद 23 मार्च से पंचायत वार निर्धारित तिथि के अनुसार होने वाली विशेष ग्राम सभाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। गौरतलब हो कि सरकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता को देने के उद्देश्य से पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाना था ,जिसके लिए जिला स्तर से पंचायत वार तिथि निर्धारित की गयी थी और दाउदनगर प्रखंड में इसकी शुरुआत 23 मार्च से होनी थी।बीडीओ बताया कि विशेष ग्राम सभाओं को स्थगित कर दिया गया है। जिला स्तर से अगली तिथि निर्धारित होने के बाद विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की जाएगी।
