शुक्रवार के देर शाम दाउदनगर थाना क्षेत्र के जिनोरिया गांव में बिजली करंट की चपेट में आकर करीब 50 वर्षीय दशरथ विश्वकर्मा की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दशरथ विश्वकर्मा अपने घर में बांस लेकर जा रहे थे, जो घर के पास से ही गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और बिजली करंट की चपेट में आकर घटनास्थल पर ही दशरथ विश्वकर्मा की मौत हो गयी ।इस घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया ,जिससे दाउदनगर औरंगाबाद मुख्य पथ पर आवागमन बाधित हो गया। काफी देर तक सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही।ग्रामीण बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पर्याप्त मुआवजा देने एवं बिजली के हाइटेंशन तार को हटाने की मांग कर रहे थे । मौके पर
प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भगत एवं सब इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया।जाम के दौरान ही एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह एवं सीओ स्नेह लता देवी पहुंच गए एसडीओ एवं सीओ ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि जाम को हटाएं। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।
