दाउदनगर पुलिस को शराब बरामदी में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।भारी मात्रा में शराब के साथ एक को गिरफ्तार की गई है।गया से आयी श्वान दस्ता की टीम के सहयोग से दाउदनगर शहर के दबगर टोली मुहल्ला के एक घर से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है।पुलिस ने एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो के नेतृत्व में शहर के दबगर टोली मुहल्ले में की गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार गया से पहुंची श्वान दस्ता की टीम के साथ आए खोजी कुत्ता शेरू ने सुंघकर एक घर में शराब होने का पता लगाया। शेरु के साथ गया से श्वान स्क्वायड के सिपाही रोबीन और अमरेंद्र भी पहुंचे हुये थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस इलाके में काफी दिनों से शराब बिकने की सूचना मिल रही थी ,जिसके बाद गया से श्वान दस्ता की टीम को बुलाया गया।दबगर टोली मुहल्ला के रिंकू दास के घर में खोजी कुत्ता घुस गया ,जहां से आठ-दस बोरा शराब बरामद किया गया है। बरामद शराब में देसी- विदेशी दोनों शराब शामिल हैं।
