शहर के दबगर टोली मुहल्ला से पुलिस ने शराब के नशे में धुत गणेश कुमार गुप्ता नामक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह मूल रूप से कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र स्थित कटरा कला गांव का निवासी है, जो दबगर टोली मुहल्ला में रहकर फेरी का काम करता है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार, शराब धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करने उस मुहल्ले में पुलिस पहुंची थी और वह शराब के नशे में धुत होकर हल्ला हंगामा कर रहा था।उसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ कर थाना लाया।ब्रेथ एनालाइजर से जांच के बाद उसकी चिकित्सीय जांच करायी गयी, जिसमें उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुयी।थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो ने बताया कि उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।