बिना सूचना शहर में बिजली आपूर्ति कर दी गई बंद, अंधेरे में रहा शहर

गुरुवार को बिना सूचना के ही एक बार फिर से बिजली आपूर्ति ठप कर दी गयी, जिसके कारण एक तरफ दिनभर बिजली आपूर्ति ठप रहा तो वहीं देर शाम तक बिजली आपूर्ति ठप रहा ।इसके कारण बिजली उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।घरों में शाम में मोटर नहीं चलने से लोंगो को पेयजल से संबंधित समस्या झेलनी पड़ी।मोबाइल तक चार्ज करना मुश्किल हो गया। लोगों का कहना था कि शहरी क्षेत्र में किरासन तेल भी सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है। कई ऐसे आवश्यक कार्य है, जिसके लिये बिजली आवश्यक है। लेकिन बिना पूर्व सूचना दिए बिजली आपूर्ति ठप कर दिए जाने से बिजली उपभोक्ता परेशान हो जाते हैं .पूर्वान्ह करीब 11 बजे के आसपास बिजली आपूर्ति ठप कर दी गयी।देर शाम तक  बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुयी. इसके कारण  उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ी ।इससे पहले रविवार को भी शहर में चलाए गए। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दोपहर में करीब ढाई घंटे तक अचानक बिजली आपूर्ति ठप कर दी गयी थी और अब गुरुवार को भी बिना पहले सूचना दिए बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी। संवाद प्रेषण तक फिर लाइट कटी हुई थी।इस संबंध में पूछे जाने पर सहायक विद्युत अभियंता प्रीतम कुमार ने बताया कि तरारी स्थित पावर स्टेशन में पांच एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर के जगह 10 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर लगाए जाने के कारण बिजली आपूर्ति ठप रही है। बिजली आपूर्ति ठप होने की सूचना ऊर्जा पोर्टल पर डाल दी गयी थी, जिसके माध्यम से बिजली उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड नंबर तक सूचना चली गयी होगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.