दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर तरारी पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की शाम ट्रक व बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। एक युवक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। मृतक की पहचान नहीं हो पायी है।
घायल युवक ओबरा थाना के नुआव मखरा गाव निवासी उमेश कुमार हैं। उसका इलाज एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है ।
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो ने बताया कि शव को शिनाख्त के लिए रखवाया गया है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
