बिजली विभाग की टीम द्वारा दाउदनगर शहर में औचक जांच अभियान चलाया गया. इस टीम में सहायक विद्युत अभियंता प्रीतम कुमार ,कनीय विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार, कनीय विद्युत अभियंता प्रोजेक्ट भास्कर कुमार, राजस्व जेई के अलावे हसपुरा,गोह,रफीगंज व ओबरा के बिजली विभाग के अधिकारी शामिल थे ।बताया गया कि चार अलग-अलग टीमों में बांटकर जांच अभियान चलाया गया है. सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मीटर को चेक किया जा रहा है। यदि किसी का मीटर खराब है तो उसे बदलने की कार्रवाई की जा रही है। यदि किसी प्रकार की कोई शिकायत है तो उसे दूर करने का कार्य किया जा रहा है ।यदि बिजली बिल में त्रुटि है तो उसमें भी सुधार कर दिया जाएगा। जो उपभोक्ता समय पर बिजली बिल नहीं जमा करते हैं, उन्हें समय से बिजली बिल जमा करने के लिये कहा जा रहा है ।अधिक बकाया बिजली बिल रखने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा भी जा रहा है।