
होली में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए चिन्हित स्थानों पर पुलिस बलों की तैनाती दंडाधिकारी के साथ की जाएगी। इस आशय का निर्णय मंगलवार को थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में लिया गया।अध्यक्षता करते हुए एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने कहा कि आपसी प्रेम एवं सद्भाव पूर्ण वातावरण में होली पर्व को मनाएं। शांति समिति के सदस्य सिर्फ नाम के लिए नहीं होते हैं, उन्हें अपनी जवाबदेही को समझना होगा।प्रशासन के भरोसे पर खरा उतरना होगा। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को कंट्रोल में रखें।तेज गति से गैंग बनाकर बाइक चलानेवाले या अश्लील गाने बजाते पकड़े जानेवाले लोंगो से सख्ती से निपटा जाएगा ।असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। होली के अवसर पर पुलिस द्वारा सघन गश्ती की जायेगी ।बाइक चलाने वाले बच्चों का जीवन सुरक्षित करना हमारा आपका भी दायित्व है।सात,आठ एवं नौ मार्च को शहर में नो एंट्री लागू रहेगी।चौकीदार अपने ड्रेस में रहकर फील्ड में रहेंगे। एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने कहा कि अश्लील गीत बजाते पकड़े जाने पर सीधे वाहन को जब्त कर लिया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार महतो को निर्देश देते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करें।झुमटा का परमिशन लेना अनिवार्य है। बिना परमिशन के कोई भी झुमटा नहीं निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा कार्य किसी को नहीं करना चाहिए, जिससे किसी को परेशानी हो। शराब के बारे में गोपनीय सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।अगर स्थानीय स्तर से कार्रवाई नहीं होती है तो वरीय पदाधिकारी को सूचना दें ।इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे।इस मौके पर जिला पार्षद राम कृष्ण कुमार उर्फ नंहकू पांडेय, उप प्रमुख नंद शर्मा, राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र सिंह,राजद नेता अरुण कुमार,हाफिज खुर्शीद आलम, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष यमुना प्रसाद स्वर्णकार ,सफदर हयात, वार्ड पार्षद बसंत कुमार, सोहेल अंसारी ,सतीश कुमार ,चौरी मुखिया अनिल कुमार चंद्रवंशी, कनाप मुखिया विजय कुमार, मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह ,विनोद कुमार,सरयू सिंह, सरपंच अमित यादव आदि मौजूद रहे।बैठक में अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई और शांतिपूर्वक होली मनाने का संकल्प लिया गया।अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से अपील किया कि होली को शांतिपूर्ण मनाएं। हुड़दंग करने से बचें और हुड़दंग करने वालों को रोंके।
जगह चिन्हित करने का दिया निर्देश :
पुराना शहर के होलिका दहन स्थल का मामला भी बैठक में उठा।एसडीओ ने कहा कि जगह चिन्हित करने का आदेश सीओ और थानाध्यक्ष को दिया गया है।ये दोनों जगह चिन्हित कर वहां के लोंगो को बता दें। बाद में स्थायी तौर पर जगह चिन्हित कर दिया जाएगा। पुलिस इंस्पेक्टर शंभु यादव एवं सीओ स्नेह लता देवी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
लहरिया कट बाइक चालकों पर होगी कार्रवाई:
शहर में लहरिया कट बाइक चालकों एवं मनचलों की अब खैर नहीं है।
इस बैठक में लहरिया कट बाइक चालकों और मनचलों की हरकत पर वरीय पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया ,जिस पर पदाधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही।लहरिया कट बाइक चलाने वाले बाइक चालकों एवं मनचलों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इनकी पहचान के लिए चिन्हित स्थानों पर सादे ड्रेस में पुलिस बल तैनात रहेगी और ऐसे लोगों को पकड़ते ही पुलिस द्वारा नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।