किला परिसर में हुआ नाइट क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन

किला क्रिकेट क्लब द्वारा पुराना शहर स्थित किला परिसर में पहली बार नाईट क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया गया,जिसमें कुल 16 टीम ने भाग लिया।टूर्नामेंट का उद्घाटन पुलिस इंस्पेक्टर शंभु यादव,थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो,सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार भगत एवं समाजसेवी चिंटु मिश्रा ने किया।फाइनल मुकाबला लीला बिगहा और हसपुरा की क्रिकेट टीमों के बीच खेला गया,जिसमें लीला बिगहा की टीम विजेता बनी।लीला बिगहा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया।हसपुरा क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित छह ओवर में 88 रन बनाए।लीला बिगहा की टीम ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और कप पर अपना कब्जा जमा लिया।विजेता टीम को ज्ञान ज्योति शिक्षण केन्द्र के संचालक डॉ चंचल कुमार की ओर  से 21 सौ रुपये का प्रथम पुरस्कार दिया गया।बेस्ट बैट्समैन का खिताब अंकित कुमार को लक्ष्य कोचिंग सेंटर के तरफ से बैट गिफ्ट किया गया।विद्या कुन्ज की ओर से फाइनल मुकाबले में हरेक चौका  पर 25 रुपये का इनाम दिया गया।सब से तेज अर्धशतक 21 बॉल पर 75 रन बनाने आले दिलीप राणा को 501 रुपया नगद से सम्मानित किया गया।आयोजनकर्ता अफरोज खान, नजिश खान, ताहिर कादरी, तौकीर खान, असरफ खान, दिलीप राणा, , राज सिंह,राजा खान, शेरू खान आदि ने आयोजन को सफल बनाने में भूमिका निभायी।मैच में अम्पायर की भूमिका तौक़ीर खान, पच्चू कुमार, संदीप यादव ने निभायी ।इस अवसर पर राव मनीष यादव,उमेश यादव, विक्की सिंह, सुफियान खान, गोरेलाल यादव आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.