सैय्यदना हजरत इस्माइल शाह उर्फ घोड़े शाह बाबा एवं गाजी नवाब अहमद खान साहब का सालाना उर्स छह मार्च को दाउदनगर थाना परिसर में मनाया जाएगा ,जिसकी तैयारी पुलिस इंस्पेक्टर शंभू यादव एवं थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो के नेतृत्व में की जा रही है। उर्स कमिटी के प्रवक्ता मुन्ना अजीज ने बताया कि परंपरानुसार डीएम एवं एसपी द्वारा चादर पोशी की जाएगी।रात्रि में मशहूर कव्वाल इम्तियाज भारती के खान भारती( गया) एवं मशहूर कव्वाला शाहीन सबा भारती( नागपुर) के बीच कव्वाली का शानदार मुकाबला होगा। इससे पहले पांच मार्च को जलसा,फातेया आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उर्स की तैयारी जोरों पर चल रही है।