अतिक्रमण हटवाने उतरीं एसडीओ, शहर में चला व्यापक अभियान

रविवार को शहर में एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह के नेतृत्व में साफ सफाई के प्रति जागरूकता अभियान एवं अतिक्रमण हटाने का अभियान व्यापक स्तर पर चलाया गया ।नप कार्यालय परिसर से निकलकर कसेरा टोली रोड, बजाजा रोड, चावल बाजार ,लखन मोड़,मौला बाग होते हुए पदाधिकारियों की टीम भखरुआं मोड़ तक पहुंची।इस दौरान एक तरफ जहां दुकानदारों के बाहर लगे करकेट एवं अन्य सामानों को हटवाया गया, वहीं विभिन्न स्थानों पर लगी गंदगी को भी साफ कराया गया। दुकानों से बाहर लगी छावनी को हटवाया गया।बाजार के दुकानदारों को स्पष्ट रूप से हिदायत दी गयी कि वे अपने दुकानों का सामान दुकान के अंदर तक ही सीमित रखें। दुकान के बाहर तक सामान नहीं रखें। दुकान का बोर्ड भी सड़क पर नहीं रखें।वहीं कई गृह स्वामियों को भी कहा गया कि अपने घर के सामने साफ सुथरा रखें ।प्लास्टिक का प्रयोग न करें ।घरों का कूड़ा कूड़ेदान में ही फेंके या फिर डोर टू डोर स्टेप डिलीवरी के सफाईकर्मियों को दें।कुछ स्थानों पर बिजली पोलों पर लगे कोडिंग को भी हटवाया गया।इस अभियान के दौरान सीओ स्नेह लता देवी,बीडीओ जफर इमाम, नगर कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर अंसारी ,सिटी मैनेजर मोहम्मद शफी अहमद, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो के अलावे ,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष यमुना प्रसाद स्वर्णकार, पूर्व वार्ड पार्षद डॉ केदारनाथ सिंह, वार्ड पार्षद सोहेल अंसारी ,राजू राम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि एवं पूर्व वार्ड पार्षद रविंद्र प्रसाद गुप्ता, जफरुल हसन अंसारी समेत कई वार्ड पार्षद या उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.