
दाउदनगर के पटना रोड स्थित राष्ट्रीय इंटर विद्यालय में वज्रपात से तीन छात्राएं एवं एक वीक्षीका बेहोश हो गयी। चारों का इलाज अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर में कराया गया, जहां अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सुभाष प्रसाद ने इनका इलाज किया। चारों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है।बेहोश होने वालों में शिक्षिका सहाला खातून, छात्रा प्रियंका कुमारी समा परवीन एवं यासमीन परवीन शामिल हैं।बताया जाता है कि दूसरी पाली में मैट्रिक परीक्षा के दौरान अचानक मूसलाधार बारिश होने लगी और उसी दौरान विद्यालय परिसर में वज्रपात हो गया और तीन छात्राएं और एक वीक्षीका बेहोश हो गयी।दो छात्राओं को बीडीओ जफर इमाम ने अपनी गाड़ी से और अनुमंडल अस्पताल और दो को एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।बीडीओ ने अपनी देखरेख में चारों का इलाज कराया।बीडीओ ने बताया कि जिस कमरे में खिड़की के पास बैठकर छात्राएं परीक्षा दे रही थी, उसके बाहर विद्यालय परिसर के पीछे की ओर ठनका गिरा और उसकी आवाज से ये चारों बेहोश हो गए।