दाउदनगर थाना क्षेत्र के मायापुर गांव में मारपीट की घटना के मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में मायापुर निवासी मनीष कुमार द्वारा एक प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी गयी है, जिसमें सुधीर सिंह, अजय कुमार, मृत्युंजय कुमार, रमेशी सिंह व फुलवा देवी को नामजद आरोपित बनाया गया है ।दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने आरोप लगाया है कि आरोपितों ने घर में घुसकर रंगदारी की मांग की और नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी।आरोपितों ने सूचक और सूचक के भाई के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया ।थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो ने बताया कि पुलिस ने सुधीर सिंह, अजय कुमार और मृत्युंजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।