मैट्रिक परीक्षा का तीसरा दिन भी शांतिपूर्ण रहा।दाउदनगर के 15 परीक्षा केंद्रों पर एवं ओबरा प्रखंड मुख्यालय के तीन परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा आयोजित हो रही है। मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन दाउदनगर के ज्ञान गंगा इंटर स्कूल परीक्षा केंद्र से कदाचार के आरोप में तीन परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया, जिनके अभिभावकों द्वारा जुर्माना जमा करने के बाद उन्हें छोड़ा गया। अन्य परीक्षा केंद्रों पर भी शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित हुयी। तीसरे दिन सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा थी।पदाधिकारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया।