
कड़ी सुरक्षा की बीच दाउदनगर अनुमंडल के 18 परीक्षा केंद्र पर सोमवार को मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में शुरू हो गयी। सुबह आठ बजे से ही परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गया।दोनों पालियोंहमें विज्ञान की परीक्षा ली गयी। शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय में 15 परीक्षा केंद्र और ओबरा प्रखंड मुख्यालय में तीन परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं।प्रभारी एसडीओ सह अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गोपाल शरण ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इन्होंने विवेकानंद मिशन स्कूल ,राष्ट्रीय इंटर स्कूल, पटेल इंटर स्कूल समेत अन्य परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया केंद्राधीक्षकों एवं वीक्षकों को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा कराने का सख्त निर्देश दिया ।एक परीक्षा कक्ष में रोशनी की पर्याप्त सुविधा नहीं रहने के कारण राष्ट्रीय इंटर विद्यालय के केंद्राधीक्षक को तुरंत इसकी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। प्रभारी एसडीओ ने बताया कि दो अन्य परीक्षा केंद्रों की दो वीक्षीकाओं से अपने दायित्व के निर्वहन में लापरवाही के कारण स्पष्टीकरण की मांग की गयी है।