
शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की प्रखंड इकाई द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत किया।हड़ताल की शुरुआत सभी शिक्षकों ने प्रखंड संसाधन केंद्र दाउदनगर में उपस्थित होकर एकजुटता प्रदर्शित किया। उसके बाद सभी शिक्षक स्कूल का भ्रमण करने के लिए सैकड़ों बाइक जुलूस के साथ 30 स्कूल का भ्रमण कियाभ्रमण में गोप गुट के जिलाध्यक्ष डॉ मधेश्वर सिंह भी शामिल हुए।टेट एसटेट उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के अध्यक्ष बसंत कुमार सिंह ने बतलाया कि प्रखंड के अधिकांश स्कूल अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल हुए हैं कुछ स्कूल अभी संकोच कर रही है, जिन्हें संगठन समझा कर हड़ताल में लाएगी। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शैलेश कुमार,और परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अविनाशचंद्र राय ने कहा कि यदि हड़ताल के दौरान स्कूल खुले पाए जाते हैं तो संघ की ओर से उड़नदस्ता टीम जाकर उस विद्यालय को बंद कराने का कार्य करेगी ।यदि शिक्षक हड़ताल में आने से मना करते हैं तो संघ की ओर से उन पर कार्रवाई की जाएगी । महिला शिक्षिका चंदा कुमारी, निशि कुमारी और उपमा कुमारी ने कहा कि हमारी मांगे संवैधानिक है संविधान के बनाए नियम कानून के अंतर्गत है।इस कार्यक्रम में सचिव कुमार सुमन , आलोक कुमार सिन्हा, दीपक कुमार उर्फ टप्पू, सच्चिदानंद सिंह विकास कुमार सुभाष कुमार शैलेंद्र कुमार,संतोष कुमार,परवीन कुमार,चितरंजन कुमार,मृत्युंजय कुमार, सुदामा कुमार,शैलेन्द्र कुमार, दीपक कुमार,सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया।