
एकलौते पुत्र की असामयिक मृत्यु के करीब ढाई वर्षों बाद जब गीता देवी को अंचल कार्यालय में सीओ स्नेह लता देवी द्वारा आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख का चेक प्रदान किया गया तो चेक लेते हुए गीता देवी फफक- फफक कर रो पड़ीं। सीओ ने उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि होनी को कोई नहीं टाल सकता है।विदित हो कि शहर के वार्ड संख्या पांच माली टोला निवासी कमलेश भगत के पुत्र 18 वर्षीय देवेंद्र कुमार की मृत्यु 27 अगस्त 2017 को ही सोन नदी में बह जाने के कारण हो गयी थी।इस मौके पर मौजूद वार्ड पार्षद बसंत कुमार ने कहा कि देवेंद्र की मौत के कारण इस परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है।ढाई वर्ष तक मुआवजा राशि के लिए भाग दौड़ करना पड़ा।राशि दिलवाने में वार्ड पांच के वार्ड पार्षद बसंत कुमार की भूमिका अहम रही।उन्होंने कहा कि काफी भाग दौड़ करना पड़ा।राशि मिलने के बाद गरीब परिवार को कुछ तो भला होगा।