दाउदनगर थाना क्षेत्र के जिनोरिया मायापुर रोड से उचक्कों ने एक बाइक की डिक्की से एक लाख रुपया नगद समेत अन्य कागजात चुरा लिए घटना के संबंध में मायापुर धनांवा निवासी विराज साव द्वारा एक प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी गयी है,जिसमें कहा गया है कि उन्होंने शुक्रवार को पीएनबी से दो लाख रुपया निकालकर एक लाख रुपया गाड़ी की डिक्की में रख दिया और एक लाख रुपया पॉकेट में रख लिया।अपनी मोटरसाइकिल को जिनोरिया मायापुर रोड में अपने घर के समीप लगाकर घर के अंदर चले गए और थोड़ी देर बाद वापस लौटे तो डिक्की खुला हुआ था।उसमें रखा हुआ एक लाख रुपया नगद ,चेक, पासबुक, आधार कार्ड पैन कार्ड समेत अन्य कागजातों की चोरी हो गई थी पुलिस प्राथमीकी दर्ज कर घटना की तहकीकात कर रही है।