
भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के सचिव एवं समाजसेवी डॉ प्रकाश चंद्र द्वारा भखरुआं मोड़ पर नाला की सफाई कराई गयी।जानकारी देते हुए चिंटू मिश्रा ने बताया कि पिछले कई दिनों से नाला जाम होने के कारण भखरुआं मोड़ पर बाजार रोड में सड़क पर ही नाली का पानी बह रहा था।यह इलाका नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत नहीं आने के कारण इसकी सफाई नगर परिषद द्वारा नहीं करायी जाती है।पंचायत स्तर से भी सफाई नहीं कराई जा रही थी।आम लोगों की समस्या को देखते हुये समाजसेवी डॉ प्रकाश चंद्रा ने पहल करते हुए अपने सौजन्य से निजी सफाई कर्मियों से नाला की सफाई करायी है।