दाउदनगर थाना क्षेत्र के अरई गांव में जमीनी विवाद में मारपीट की घटना में कुल चार लोग घायल हो गए।घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जाता है। घायलों में एक पक्ष से घूरा राम, पप्पू कुमार ,चीकू कुमार तथा दूसरे पक्ष से पूनम देवी शामिल हैं, जिनका इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दाउद नगर थाना में दर्ज करायी गयी है, जिसमें कुल 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।पहली प्राथमिकी अरई निवासी पप्पू कुमार द्वारा दर्ज करायी गयी है ,जिसमें ललन राम, चुन्नू राम,सूर्यदयाल राम ,दीनदयाल राम समेत छह लोग नामजद आरोपी बनाये गए हैं। सूचक ने आरोपितों पर मारपीट व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है ।जबकि दूसरी प्राथमिकी पूनम देवी द्वारा दर्ज करायी गयी है, जिसमें घूरा राम, परमानंद राम ,पप्पू राम समेत पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है ।आरोपितों पर मारपीट एवं गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। पुलिस दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर घटना की तहकीकात कर रही है।