
विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल्स के विद्या निकेतन में मंगलाशीष सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें सात,आठ8 नौ फरवरी को आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव की सफलता के लिए सभी को बधाई दी गयी और दसवीं कक्षा के उत्प्रेषित विद्यार्थियों का मंगलाशीष सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन संस्था के सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन कार्य करने के बाद दीप प्रज्वलित कर किया ।नवमी कक्षा के छात्र छात्राओं द्वारा दसवीं कक्षा के उत्प्रेषित विद्यार्थियों को विदाई दी गयी।तिलक लगाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।सीएमडी ने कहा कि 82 छात्र-छात्रायें इस बगिया के पुष्प के रूप में खिल रहे हैं और इनकी महक से पूरा विद्यालय परिवार सुगंधित होता रहा है। उन्हें विश्वास है कि यह बच्चे बिहार में टॉप टेन में स्थान बनाएंगे। प्राचार्य सरयू प्रसाद ने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही प्रत्येक वर्ष सफलता मिल रही है।सीईओ आनंद प्रकाश ने कहा कि शेष बचे समय का सदुपयोग करें एवं टारगेट्स टिप्स का अध्ययन करें ।डिप्टी सीईओ विद्यासागर ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने एवं कम समय में अधिक प्रश्न हल करने के टिप्स को अपनाएं और टाइम मैनेजमेंट एवं शुद्धता पर ध्यान केंद्रित करें। प्रशासक संदीप कुमार ने छात्र-छात्राओं की तैयारी का जायजा लिया एवं बचे समय में कमजोर टिप्स को पूरा करने की नसीहत दी ।उन्होंने कहा कि मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थी इस विद्यालय के ब्रांड एंबेसडर हैं और इनकी सफलता में ही शिक्षकों की मेहनत छिपी हुई है विद्यालय स्तर पर वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सुहानी मिश्रा, आदित्य राज, तुषार वर्मा, अभय कुमार, अनिल कुमार ,खुशनुमा,शायमा,साक्षी राज आदि की सराहना की गयी।