डीटीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में दाउदनगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर औचक कार्रवाई करते हुए तीन बालू लदे ट्रकों समेत पांच वाहनों को जप्त किया गया है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है ।इस कार्रवाई में जिला खनन पदाधिकारी एवं एमबीआई भी शामिल रहे। इस टीम ने तीन बालू लदे ट्रक एवं एक स्कार्पियो वाहन तथा एक मोटरसाइकिल को जप्त कर बुधवार की देर रात दाउदनगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इन सब पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। थानाध्यक्ष ने बताया कि डीटीओ द्वारा इन वाहनों को जप्त कर सीजर बनाकर थाना में दिया गया है।डीटीओ ने बताया कि वाहनों को जब्त करते हुए स्थानीय थाना को सुपुर्द कर दिया गया है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।