पटना रोड के नीमा टांड़ी के पास स्थित बंगाली ढाबा लाइन होटल में बिजली विभाग द्वारा छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ी गयी है।इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज थाना में दर्ज करायी गयी है, जिसमें रामश्लोक यादव को नामजद आरोपित बनाते हुए कहा गया है कि इस लाइन होटल के कनेक्शन पर 33916 रुपया बकाया होने के कारण 26 जुलाई 2019 को इसका बिजली कनेक्शन काट दिया गया था ।इसके बावजूद एलटी लाइन में टोका फंसा कर बिजली चोरी की जा रही थी,जिससे 9196 रुपया बिजली विभाग को क्षति हुयी है। आरोपित पर बिजली विभाग द्वारा 43112 रुपया जुर्माना लगाया गया है।