राजकीयकृत मध्य विद्यालय नवरतन चक में बीती रात चोरी की घटना घटने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक लव किशोर प्रसाद सिंह द्वारा लिखित शिकायत दाउदनगर थाना में की गयी है, जिसमें कहा गया है कि रात्रि में चार विद्यालय कक्ष, एक स्टोर रूम एवं रसोई घर का ताला तोड़ दिया गया। स्टोर रूम से अग्निशमन सिलेंडर ,रसोई घर से गैस का चूल्हा की चोरी हो गयी। सभी रूम का ताला तोड़कर विद्यालय को तहस-नहस कर दिया गया है। बेंच कुर्सी टेबल आदि को अस्त-व्यस्त कर दिया गया है।