
दाउदनगर के 17 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण शुरू हो गयी।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू हुयी।डीसीएलआर राहुल कुमार एवं एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ,पहली पाली में फिजिक्स और दूसरी पाली में हिस्ट्री विषय की परीक्षा ली गयी।परीक्षा को लेकर निर्धारित समय से काफी पहले ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों के पास पहुंच गए थे। मुख्य द्वार पर ही परीक्षार्थियों की सघन जांच करने के बाद उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने दिया गया।स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी है।छात्राओं के परीक्षा केंद्र पर महिला पुलिस की भी तैनाती की गयी है।