भखरुआं बाजार रोड में एक मोटरसाइकिल एजेंसी में हेलमेट खरीदने गए एक शिक्षक के मोटरसाइकिल की डिक्की खोलकर एक चोर द्वारा 15 हजार नगद समेत कागजात से भरा बैग चुरा लिया गया ।चोर का चेहरा सीसीटीवी कैमरा में आ गया है ।दाउदनगर थाना क्षेत्र के मखरा गांव निवासी एवं मध्य विद्यालय गोड़ारी के शिक्षक नागेंद्र सिंह हीरो होंडा मोटरसाइकिल एजेंसी के बाहर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर सोमवार की शाम हेलमेट खरीदने के लिए अंदर चले गए।जब वे हेलमेट खरीदकर वापस आए तो उनकी मोटरसाइकिल का डीक्की खुला हुआ था और बैग गायब था।सीसीटीवी कैमरा में चोर का चेहरा आ गया है।शिक्षक द्वारा घटना की सूचना थाना में दी जा रही है।