
दाउदनगर गोह गया रोड स्थित पशु मेला नवरतन चक के पास लुटेरा गिरोह द्वारा सड़क पर कील लगाकर तीन वाहनों से करीब 50 हजार रुपया नगद एवं मोबाइल लूट लिये गए घटना की सूचना मिलने पर दाउदनगर थाना एवं हसपुरा थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना रात्री करीब 12.30 से एक बजे के बीच की बतायी जाती है।घटना संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार लुटेरा गिरोह ने सड़क पर कील लगा रखा था ।इसी दौरान गया से बलिया जा रही गिट्टी लदी दो ट्रक कील की चपेट में आकर पंक्चर हो गए दोनों ट्रकों के चालक जब चक्का बदलने के लिए उतरे तो सात-आठ की संख्या में अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर एक ट्रक के ड्राइवर लाल बाबू सिंह से 20 हजार रुपए और उसका मोबाइल एवं अन्य सामान तथा दूसरे ट्रक चालक सुनील कुमार से 16500 नगद एवं मोबाइल लूट लिए।उसी दौरान एक बारात से वापस लौट रहे स्कार्पियो वाहन भी पहुंच गया,जो कील में फंसकर पंचर हो गया। चालक रंजन कुमार जैसे ही बाहर निकला ,अपराधियों ने उसके साथ भी मारपीट करते हुए पिस्तौल का भय दिखाकर स्कार्पियो सवार लोगों से मोबाइल और करीब 18 से 20 हजार रुपए लूट लिए। वाहन में बैठे लोगों के साथ अपराधियों द्वारा मारपीट भी की गयी।बताया जाता है कि बरात पथरौल से सोहसा चंदा गांव गई थी और रात में ही बरात में शामिल कुछ लोग स्कार्पियो से वापस लौट रहे थे।उसी दौरान उनके साथ लूटपाट की घटना घटी। इधर लूट के शिकार वाहन चालकों द्वारा घटना की सूचना दाउदनगर पुलिस को दी गई। दाउदनगर एवं हसपुरा पुलिस ने सड़क के दोनों तरफ से घेराबंदी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है ।कुछ कील भी जब्त किए गए हैं। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि संवाद प्रेषण तक पुलिस द्वारा नहीं की गई है।
