पुराना शहर स्थित वार्ड नंबर चार से पुलिस ने 213 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।यह कार्रवाई सब इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा की गयी। इस संबंध में एस आई अमरेंद्र कुमार द्वारा एक प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी गयी है ,जिसमें कहा गया है कि गुप्त सूचना मिली कि पुराना शहर स्थित वार्ड सं.चार में राम कुमारी देवी अपने घर में अंग्रेजी शराब की बिक्री कर रही है। सूचना पर पुलिस बल एवं महिला सिपाही के साथ उसके घर पर पहुंचकर छापेमारी की गयी तो दो बोरा में रखा गया अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।पहले बोरे से 125 बोतल 180 एमएल तथा दूसरे में 40 बोतल 180 एम एल के तथा कार्टून में रखा गया 48 बोतल 180 एम एल का यानी 213 बोतल शराब बरामद किया गया है।घर में उपस्थित महिला राम कुमारी देवी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया और पूछताछ के बाद अवैध शराब रखने एवं बिक्री करने के आरोप में प्राथमीकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।