भाड़ा पर पहुंचाने के बहाने अपराधियों द्वारा स्विफ्ट डिजायर कार को लूट लिए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है,जिसकी प्राथमिकी वाहन चालक रफीगंज थाना क्षेत्र के कियाखाप गांव निवासी विनोद चौधरी द्वारा दाउदनगर थाना में दर्ज करायी गयी है ।दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि अपराधियों ने शनिवार की शाम वाहन मालिक रफीगंज थाना क्षेत्र के बाबूगंज निवासी मुकेश कुमार से रफीगंज से गोह के लिए नौ सौ रुपया में भाड़ा तय किया। स्वीफ्ट डीजायर वाहन नं-बीआर 26 ई 3001 से वह दोंनो सवारी को लेकर चला और गोह थाना क्षेत्र के हमीदनगर मोड़ के पास पहुंचा तो गाड़ी पर बैठे अपराधियों को उतरने के लिए कहा तो इसी दौरान दो से एक अपराधी ने उस पर पिस्तौल तान दिया और पिस्तौल का भय दिखाकर पीछे वाली सीट पर बैठा दिया ।दूसरा अपराधी गाड़ी चलाने लगा और दाउदनगर बम रोड नहर के सड़क पर पुल से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर धक्का देकर गाड़ी से उतार दिया। दो मोबाइल भी छीन लिए और दोनों अपराधी वाहन को लेकर फरार हो गए। दोनों अपराधियों की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष बतायी जाती है। पुलिस अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर घटना की तहकीकात कर रही है।