
दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरार टोला हरी नगर के ग्रामीणों ने सरस्वती पूजा के प्रतिमा विसर्जन में शामिल जुलूस में शामिल कुछ शरारती तत्वों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण रविवार की दोपहर शिकायत लेकर दाउदनगर थाना पहुंचे।ग्रामीण लीलावती देवी, चंचला देवी, कल्याणी देवी, राहुल राम, शिव शंकर राम समेत अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वे लोग अपने दरवाजे पर खड़ा होकर प्रतिमा विसर्जन का जुलूस देख रहे थे।उसी दौरान जुलूस में शामिल कुछ शरारती तत्व पहुंचे और मारपीट करना शुरू कर दिया, जिसमें चंचला देवी को चोट आई है। ग्रामीण प्राथमिकी दर्ज कराने एवं कार्रवाई करने की मांग को लेकर दाउदनगर थाना पहुंचे थे ।इनका कहना था कि शरारती तत्वों ने लाठी-डंडे से लैस होकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया।इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है।