आवाम के खिलाफ हैं सीएए,एनआरसी, एनपीआर कानून :पप्पू यादव


संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा शहर के बाबाजी चौक में सीएए, एनआरसी, एनपीआर के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया। इस धरना में जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व पूर्व सांसद पप्पू यादव जी पहुंचे। धरना को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि सरकार जबरन सीएए, एनआरसी, एनपीआर जैसे काले कानून को थोपकर देश की शांति को भंग करना चाहती है, जिसे हम लोग कभी कामयाब नहीं होने देंगे।यह कानून हिंदुस्तान की जनता और गरीब आवाम के खिलाफ है। यह लड़ाई हिंदू और मुसलमान की नहीं है।भाईचारे और संविधान बचाने की लड़ाई है।इस मिट्टी को जिन लोगों ने मुल्क बनाया, वे मूलवासी, आदिवासी, दलित हैं। देश में बात होनी चाहिये थी-अर्थव्यवस्था की, रोजगार की, महंगाई की, छात्रों के एजुकेशन की ,बेटियों की हिफाजत की। उन्होंने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि देश में 42 प्रतिशत से अधिक डॉक्टर नहीं है।बिहार में एम्स के लिए जमीन नहीं मिलती है। इस बार भी 27 लाख करोड़ का बजट दिया गया है और कहा जा रहा है कि 15 लाख करोड़ आएगा। इतना जीडीपी कहां से लाएंगे। जीएसटी ,नोटबंदी के बाद स्माल इंडस्ट्रीज पर पैसा नहीं दिया गया। केंद्र सरकार सिर्फ सपना दिखा रही है ।बिहार में पर्यटक स्थल, सुखाड़ ,पानी ,बाढ़ डैम ,स्वास्थ्य ,शिक्षा आदि पर बजट में कुछ नहीं दिया गया। यह देश सीएए, एनसीआर, एनपीआर को स्वीकार नहीं करेगा।हमें रोजगार चाहिये हमें स्माल इंडस्ट्रीज चाहिए। धरना की अध्यक्षता मोहम्मद जमाल अंजुम ने की।धरना का संचालन डा.फजलु रहमान ने की।इस मौके पर जाप के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अली अकबर, मोहम्मद सरफराज आलम, मोहम्मद परवेज आलम, मोहम्मद शार्नूर, मोहम्मद कादिर, सलीम रंगरेज ,दानिश ,मोहम्मद अशरफ, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह उर्फ चुन्नु यादव,शाहिद कयूम आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.