लंबित बिहटा अरवल औरंगाबाद रेलवे लाइन निर्माण की मांग को लेकर बिहटा अरवल औरंगाबाद रेलवे लाइन संघर्ष समिति द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर पर दो दिवसीय सत्याग्रह की शुरुआत शनिवार को की गई ।इस सत्याग्रह में बिहटा, अरवल ,पालीगंज, दाउदनगर ,औरंगाबाद से काफी संख्या में लोग पहुंचे हुये हैं ।धरना की अध्यक्षता औरंगाबाद संयोजक अजय कुमार एवं दाउदनगर संयोजक सत्येंद्र कुशवाहा एवं मंच संचालक रामप्रवेश सिंह ने किया।औरंगाबाद संयोजक ने बताया कि सत्याग्रह के माध्यम से उक्त लंबित रेलवे लाइन परियोजना के लिए प्राक्कलित राशि आम बजट में रेलवे लाइन निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू कराने की मांग सरकार से की जा रही है। मुख्य वक्ता के रूप में अरवल संयोजक मनोज सिंह यादव, यादव महासभा के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ,राजू रंजन, ऋतुराज, रवि यादव, प्रकाश चंद्रा आदि ने पहले दिन के सत्याग्रह को संबोधित किया। नेताओं ने कहा कि उक्त लंबित रेलवे लाइन परियोजना का जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग को लेकर समिति द्वारा लगातार चरणबद्ध आंदोलन चलाया गया है और इस बार भी चरणबद्ध आंदोलन चलाते हुए यह सत्याग्रह किया जा रहा है।