नहर में शौच के लिए गयेक्षएक वृद्ध की नहर में गिरने से मौत हो गयी। बताया जाता है कि भखरुआं मोड़ निवासी 70 वर्षीय रामसेवक सिंह 28 जनवरी को ही अपने घर से शौच के लिए नहर पर निकले थे, जिसके बाद वापस घर नहीं लौटे। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गयी,लेकिन पता नहीं चल पाया। शुक्रवार को नहर को बंद करवाया गया तो शनिवार की सुबह केरा के पास नहर में उनका शव बरामद हुआ ।इस संबंध में मृतक के पुत्र रामजीवन सिंह द्वारा एक लिखित आवेदन दाउदनगर थाना में दिया गया है, जिसमें मौत का कारण नहर में फिसल कर गिरना बताया गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में यूडी केस इंट्री की जा रही है।