दहेज में मोटरसाइकिल की मांग नहीं पूरी किए जाने के कारण एक 20 वर्षीया विवाहिता की गर्दन दबा कर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में मृतका 20 वर्षीया सुरुची कुमारी के पिता गया जिले के आंती थाना क्षेत्र कैमी मठिया गांव निवासी वकील गिरी द्वारा एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई है, जिसमें मृतका की सास देवी बिगहा निवासी सुमित्रा देवी, देवर अमरनाथ कुमार और ससुर पूनम भारती को नामजद अभियुक्त बनाया गया है सूचक ने कहा है कि उसने अपनी पुत्री सुरुचि कुमारी की शादी 5 मई 2019 को दाउदनगर थाना क्षेत्र के देवी बिगहा गांव निवासी प्रिंस कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी । शादी के समय सूचक ने अपनी क्षमता के अनुसार उपहार भी दिया था।शादी के बाद से ही मृतका की सास ,देवर और ससुर द्वारा मोटरसाइकिल की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाना शुरू कर दिया गया। बुधवार को मृतका के ससुर द्वारा मोबाइल से सूचना दिया गया कि सुरुचि ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जब सूचक देवी बिगहा गांव पहुंचे तो उनकी पुत्री का शव बरामदे में मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। आसपास के लोगों से जानकारी मिली कि सास, देवर और ससुर ने साजिश रच कर गर्दन दबाकर उसकी हत्या कर दी है। हत्या का कारण दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलना है।थानाध्यक्ष दिनेश महतो ने बताया की आरोपित घर छोड़कर फरार हैं,गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।