
नव ज्योति शिक्षा निकेतन में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के बच्चों ने एक से बढ़कर एक अन्य कलाकृतियों का प्रदर्शन किया। स्कूली बच्चों द्वारा कला एवं विज्ञान से जुड़े जुड़े कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया ।।किसी ने विज्ञान से संबंधित मॉडल बनाया था तो किसी ने समसामयिक विषयों पर कलाकृति बनाई थी। कुछ छात्राओं ने मानव के हृदय से संबंधित कलाकृति बनाते हुए इसके संबंध में समझाने का प्रयास किया तो कुछ छात्र छात्राओं ने ग्रीन सिटी स्मार्ट सिटी की ओर ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया ।कुछ छात्रों द्वारा रूम हीटर तो कुछ ने क्रेन ,चंद्रयान 2 बनाया था।विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय मेहता एवं जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी ने किया।बीडीओ जफर इमाम एवं बीईओ रविंद्र कुमार ने विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए बच्चों के कलाकृतियों की सराहना की। उपेंद्र कश्यप, ओमप्रकाश ,एस अमन, श्रीनाथ तिवारी ने भी बच्चों के कलाकृतियों का अवलोकन किया। विज्ञान प्रदर्शनी की देखरेख शिक्षाविद एवं वरिष्ठ रंगकर्मी दिनु प्रसाद गुप्ता द्वारा किया गया। निदेशक महेश टंडन उर्फ नीरज गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में सृजनात्मक, रचनात्मक एवं कलात्मक कौशल का विकास होता है ।बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर मौका मिलता है और इससे उनकी प्रतिभा में निखार आता है।इस मौके पर संस्था के शिक्षक राहुल कुमार, नवीन पांडेय, सुमंत पांडेय, संतोष शर्मा ,शंभू कुमार, पिंटू कुमार, सन्नी कुमार, दीपक कुमार, वीणा शर्मा, राजंती देवी, लीलावती कुमारी, प्रिया कुमारी, चांदनी कुमारी आदि उपस्थित थे।
